Thursday, October 23, 2025
Homeचंडीगढ़चंडीगढ़ के आईटीपार्क में स्थित होटल द ललित में हुआ 59 यूनिटस...

चंडीगढ़ के आईटीपार्क में स्थित होटल द ललित में हुआ 59 यूनिटस रक्त एकत्र

चंडीगढ़ के आईटीपार्क में स्थित होटल द ललित में हुआ 59 यूनिटस रक्त एकत्र

चंडीगढ़ 24 जुलाई 2025। गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए होटल द ललित चंडीगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन होटल द ललित के रेसीडेंट मैनेजर रोहित कपूर ने स्वयं रक्तदान करके किया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर की टीम ने मेजर डॉक्टर शुभांकर शर्मा की देखरेख में 59 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ की नोडेल ऑफिसर पूनम मलिक द्वारा रक्तदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र भी दिए गए। शिविर को सफल बनाने में होटल द ललित के प्रबंधन स्टाफ से संदीप शर्मा एचआर मैनेजर, शेफ अंकुर शर्मा एक्सईकुटिव शेफ, शैलेन्द्र खुशवाहा एफ एण्ड बी मैनेजर, करन सिंघल ए एम मार्केटिंग एण्ड कम्यूनिकेशन्स व कांति देवी डिप्टी रेविन्यू मैनेजर का सहयोग अति सराहनीय रहा।

रेसीडेंट मैनेजर रोहित कपूर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

मेजर डॉक्टर शुभांकर शर्मा ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार, रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments