विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ का किया संगठन विस्तार
चण्डीगढ़ : विश्व हिंदू परिषद की बैठक पंजाब प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख एवं चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुई। चंडीगढ़ अध्यक्ष अरविंद मोदगिल, उपाध्यक्ष दविंदर सिद्धू, मंत्री अंकुश गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में विहिप का विस्तार करते हुए मनमोहन शर्मा को चंडीगढ विश्व हिंदू परिषद परिषद कोषाध्यक्ष, राकेश चौधरी को उपाध्यक्ष, स्वामी कृष्णानंद को प्रशिक्षण प्रमुख, अमित हंस को विशेष संपर्क प्रमुख, शिव शुक्ला को मठ मंदिर प्रमुख, दिनेश कुमार को सह अचरक पुरोहित, रविशंकर को धर्माचार्य प्रमुख, आफरीन सिंह को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, नीना तिवारी को मातृशक्ति संयोजिका, डॉ मनीष भंडारी को संस्कृत प्रमुख, राजेश को सामाजिक समरसता प्रमुख एवं रोहित रॉय को विश्वकर्मा प्रखंड के मंत्री की जिम्मेवारी दी गई।