हनी सिंह के गाने ‘मिलेनियम’ पर बवाल, पंजाब महिला आयोग ने लिया सख्त रुख
पंजाबी गायक और रैपर हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके हाल ही में रिलीज हुए गाने “मिलेनियम” को लेकर है, जिस पर अश्लील और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगा है। इस मामले ने तूल पकड़ते हुए अब एक कानूनी मोड़ ले लिया है, क्योंकि पंजाब महिला आयोग ने हनी सिंह के खिलाफ स्वतः संज्ञान (Su-Moto) लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है।
पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को पत्र लिखा है, जिसमें गाने की भाषा और कंटेंट की जांच करवाने की मांग की गई है। आयोग का कहना है कि गाने में प्रयुक्त भाषा और दृश्य महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, जो समाज में गलत संदेश फैलाते हैं। आयोग का मानना है कि सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की भाषा और विचारधारा का प्रसार, खासकर युवाओं पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
इस मामले में आयोग ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और इस जांच की रिपोर्ट के साथ हनी सिंह सहित संबंधित अधिकारी को 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे महिला आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश भी जारी किया गया है।