Thursday, October 23, 2025
Homeपंजाबमुख्यमंत्री ने टिल्ला बाबा शेख़ फ़रीद पर माथा टेका

मुख्यमंत्री ने टिल्ला बाबा शेख़ फ़रीद पर माथा टेका

मुख्यमंत्री ने टिल्ला बाबा शेख़ फ़रीद पर माथा टेका

लोगों से महान सूफ़ी संत के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज टिल्ला बाबा शेख़ फ़रीद पर माथा टेका और लोगों से इस सम्माननीय सूफ़ी संत के पदचिह्नों पर चलने की अपील की।

बाबा शेख़ फ़रीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें एक महान आध्यात्मिक नेता, कवि-प्रवक्ता और भारत में सूफ़ी परंपरा के प्रवर्तक के रूप में वर्णित किया। उन्होंने कहा कि बाबा फ़रीद जी को पंजाबी कविता का जनक माना जाता है और उनका प्रेम, करुणा, समानता, विनम्रता, भाईचारा और स्वतंत्रता पर आधारित दर्शन कालजयी और सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाबा शेख़ फ़रीद की बाणी, जिसमें 112 श्लोक और चार शबद शामिल हैं, श्री गुरु अर्जन देव जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब एक सार्वभौमिक ग्रंथ है, जो सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करता है और यह ज्ञान का विशाल भंडार पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जब हम श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे श्रद्धा से शीश झुकाते हैं तो हम महान गुरुओं के साथ-साथ बाबा फ़रीद के प्रति भी सम्मान प्रकट करते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बाबा फ़रीद का जीवन और उनकी शिक्षाएँ आज के भौतिकवादी समाज में विशेष रूप से प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा फ़रीद की शिक्षाएँ आने वाली पीढ़ियों को समर्पण और विनम्रता के साथ मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। लोगों से बाबा फ़रीद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाने में मदद मिलेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें बाबा फ़रीद जी के चरण-स्पर्श से पावन इस स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments