Saturday, August 30, 2025
Homeपंजाबभारी बारिश के चलते 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते 27 से 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद

 

मौसम विभाग का अलर्ट

 

राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

 

सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद

 

प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस दौरान किसी भी स्कूल में कक्षाएं नहीं लगेंगी। हालांकि, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी गई है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े।

 

बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा प्राथमिकता

 

अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, भूस्खलन और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में स्कूल बंद रखने का निर्णय सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

 

स्थिति पर लगातार नजर

 

प्रशासन ने कहा है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। हालात सामान्य होने पर 31 अगस्त से स्कूल फिर से खोले जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments