चंडीगढ़, 7 सितम्बर –(Priyanka Thakur) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज अंबाला जिले के नग्गल और आसपास के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं और नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत जल निकासी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्थायी समाधान के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के आदेश भी दिए।
मुख्यमंत्री के साथ पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, उपायुक्त अजय सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, टांगरी नदी और बरसाती पानी के नग्गल नाले में प्रवेश से जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे करीब 40 गांव जलभराव से प्रभावित हैं। लगभग 28 हजार एकड़ भूमि अंबाला शहर तहसील में जलभराव की चपेट में आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है, जहां किसान अपने नुकसान का पंजीकरण करा सकते हैं और नियमानुसार मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए मोटरें लगाई गई हैं और जैसे ही टांगरी नदी का जलस्तर घटेगा, नाले का पानी तेजी से बाहर निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधोमाजरा बांध और सेगती गांव का भी दौरा किया और किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।