Wednesday, October 22, 2025
Homeपंजाबपीजीआई लाइब्रेरी से डॉक्टर का आईपैड और चार्जर चोरी, पुलिस ने केस...

पीजीआई लाइब्रेरी से डॉक्टर का आईपैड और चार्जर चोरी, पुलिस ने केस दर्ज किया

चंडीगढ़, 8 सितंबर 2025 – पीजीआई चंडीगढ़ की तुलसीदास लाइब्रेरी से एक डॉक्टर का आईपैड एयर-4 और चार्जर चोरी हो गया। घटना की शिकायत पर सेक्टर-11 थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले डॉ. विपेंद्र सिंह राजपूत (27) पीजीआई के एडवांस ट्रॉमा सेंटर में एसएमओ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 1 सितंबर को दोपहर 1 बजे वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आईपैड, चार्जर और लैपटॉप अपने पास रखा था।

करीब 2:15 बजे उन्हें ड्यूटी पर बुलावा आया तो वह अपना सामान लाइब्रेरी की पहली मंजिल पर टेबल पर रखकर ट्रॉमा सेंटर चले गए। ड्यूटी खत्म होने के बाद जब वह रात 3 बजे लाइब्रेरी लौटे तो कर्मचारियों ने बताया कि पहली मंजिल 2 बजे बंद हो जाती है और अगली सुबह 9 बजे खुलेगी।

अगले दिन ड्यूटी के बाद दोपहर 3 बजे जब वह लाइब्रेरी पहुंचे तो उनका लैपटॉप सुरक्षित मिला लेकिन आईपैड और चार्जर गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments