Wednesday, October 22, 2025
Homeपंजाबप्रधानमंत्री मोदी का पंजाब और हिमाचल का दौरा, 3100 करोड़ रुपए की...

प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब और हिमाचल का दौरा, 3100 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब और हिमाचल का दौरा, 3100 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान

 

चंडीगढ़/कांगड़ा/गुरदासपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कुल्लू, मंडी और चंबा के ऊपर से नुकसान का जायजा लिया और कांगड़ा में आपदा से संबंधित बैठक की। अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीएम को नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पंजाब पहुंचे और गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित किसानों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम से मुलाकात की। उन्होंने यहां भी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की और पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments