बहादुरगढ़, 10 सितंबर – हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के गांव मांडौठी में सेना के जवान विजय उर्फ भोलू (30) ने मंगलवार शाम अपने ही प्लाट में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है।
मृतक की पहचान विजय पुत्र रामकरण के रूप में हुई है। वह भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर पंजाब के नाभा में तैनात था। जानकारी के अनुसार विजय इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था और उसकी रिटायरमेंट में मात्र एक साल का समय बचा था।
गांव मांडौठी चौकी प्रभारी राकेश ने बताया कि विजय पिछले छह महीने से छुट्टी पर घर पर ही रह रहा था। मंगलवार शाम को अचानक उसने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से विजय की मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शोर मचाया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल बहादुरगढ़ भेज दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मृतक के फोन व व्यक्तिगत जीवन से संबंधित तथ्यों को भी खंगाला जाएगा।
गांव के लोगों का कहना है कि विजय एक मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था। उसके इस कदम से परिवार सहित पूरा गांव सदमे में है। ग्रामीणों ने बताया कि विजय के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य थी और उसने अब तक किसी भी तरह की परेशानी का खुलकर जिक्र नहीं किया था।
सेना के जवान की अचानक हुई मौत से गांव में मातम का माहौल है। परिवारजन लगातार इस सवाल से जूझ रहे हैं कि आखिर विजय ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


