चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब को जारी किए गए 1600 करोड़ रुपए फिलहाल आपात राहत के तौर पर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य में बाढ़ और अन्य आपदाओं से हुए नुकसान का पूरा आकलन होगा, प्रधानमंत्री की तरफ से और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
राज्यपाल मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने आज मोहाली के फॉर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ होकर वापस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।


