वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। इसके लिए होटल ताज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच वार्ता निर्धारित है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर वाराणसी पहुंचे। उनके स्वागत के लिए पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।
वाराणसी में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात को भारत-मॉरीशस संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वार्ता से न केवल द्विपक्षीय रिश्ते और मजबूत होंगे बल्कि व्यापार, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में भी नए अवसर खुलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का काशी से गहरा नाता रहा है और इस दौरान उनके कई विकास कार्यक्रमों और बैठकों की भी संभावना है।