Wednesday, October 22, 2025

पंजाब सरकार ने 2024-25 पिडाई सीजन के लिए गन्ना किसानों को 679.37 करोड़ रुपये जारी किए: हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़, 11 सितंबर
पंजाब सरकार ने किसानों की वित्तीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गन्ना उत्पादकों के हित में बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने घोषणा की कि पिडाई सीजन 2024-25 के लिए गन्ने की अदायगी हेतु राज्य सरकार ने 679.37 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं

चीमा ने बताया कि पंजाब ने देश भर में सबसे अधिक 401 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने की खरीद दर तय की है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि का फायदा राज्य के 18,771 किसानों को पहुंचा है, जिन्होंने सूबे की 9 सहकारी मिलों को सीजन के दौरान करीब 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की आपूर्ति की थी।

वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों का कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये था, जिसमें से अब तक लगभग 87% भुगतान किया जा चुका है। शेष 100.49 करोड़ रुपये की अदायगी भी जल्द ही कर दी जाएगी, जिसके लिए केंद्र सरकार से सहायता की प्रतीक्षा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गन्ना मिलों के भुगतान की समय-सीमा का पालन किया गया है। अजनाला, बटाला, भोगपुर, बुढेवाल, फाजिल्का, गुरदासपुर, मोरिंडा, नवांशहर और नकोदर की मिलों ने अपने-अपने निर्धारित समय के भीतर किसानों के बकाए क्लियर किए हैं।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार गन्ना किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा बल्कि पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के किसानों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments