Wednesday, October 22, 2025
Homeचंडीगढ़गुरुद्वारा श्री परतख दर्शन पातशाही छेवीं साहिब में 16वां रक्तदान शिविर, भाजपा...

गुरुद्वारा श्री परतख दर्शन पातशाही छेवीं साहिब में 16वां रक्तदान शिविर, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे मुख्य अतिथि

गुरुद्वारा श्री परतख दर्शन पातशाही छेवीं साहिब में 16वां रक्तदान शिविर, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रहे मुख्य अतिथि

चंडीगढ़। सेक्टर-12 पीजीआई स्थित गुरुद्वारा श्री परतख दर्शन पातशाही छेवीं साहिब में शुक्रवार को सरब हिंद बाबा लखी शाह वंजारा सेवा सोसाइटी, चंडीगढ़ की ओर से 16वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी रहे।

मुख्य अतिथि संजय टंडन ने कहा रक्तदाताओं को उनके इस पुण्य कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, क्योंकि यह किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में सहायक होता है। उन्होंने आयोजन के लिए सोसाइटी के अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह को साधुवाद दिया और कहा कि संस्था लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रही है।

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक समिति के सदस्य और हरिशंकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व युवाओं ने रक्तदान किया। आयोजन समिति ने बताया कि रक्त संग्रहण की पूरी प्रक्रिया विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में सम्पन्न हुई।

शिविर में शामिल युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने संकल्प लिया कि वे आगे भी नियमित रक्तदान करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में सेवा भाव को प्रोत्साहित करते हैं और युवाओं को मानवता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments