Monday, December 1, 2025
HomeपंजाबAAP सांसद मलविंदर कंग की मांग: शीतकालीन सत्र में SIR एक्ट पर...

AAP सांसद मलविंदर कंग की मांग: शीतकालीन सत्र में SIR एक्ट पर तत्काल चर्चा हो

Written by: Priyanka Thakur | 24GhanteNews.com

AAP सांसद मलविंदर कंग की मांग: शीतकालीन सत्र में SIR एक्ट पर तत्काल चर्चा हो

चंडीगढ़, 1 दिसंबर
आम आदमी पार्टी के आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने संसद के शीतकालीन सत्र को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इस दौरान राष्ट्रीय मुद्दों पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) एक्ट को देश की संवैधानिक विश्वसनीयता से जुड़ा बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि इसकी वजह से चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं में जनता का भरोसा कम हो रहा है।

मीडिया से बातचीत में सांसद कंग ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे मुद्दों को मजबूती से उठाए, जबकि संसद को सुचारू रूप से चलाना सत्ताधारी दल का दायित्व है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता लोकतंत्र का मूल है, इसलिए केंद्र सरकार को SIR प्रक्रिया पर तत्काल स्पष्ट एवं ठोस कदम उठाने होंगे।

कंग ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सदन चलाने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होती है। यदि सरकार सहयोगात्मक माहौल बनाए, तभी महत्वपूर्ण कानून और राष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा संभव है। उन्होंने याद दिलाया कि मानसून सत्र में सरकार की उदासीनता के कारण कई महत्वपूर्ण विधेयक लंबित रह गए थे।

सांसद कंग ने उम्मीद जताई कि इस सत्र में विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा एवं लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने के लिए गंभीरता से बहस की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments