Written By: Priyanka Thakur
📍 चंडीगढ़ / एसएएस नगर | 26 नवंबर, 2025
बड़ी आतंकी साजिश नाकाम: फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार, सात पिस्तौल बरामद
पंजाब को अपराधमुक्त बनाने की मिशन कार्रवाइयों के तहत पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और एसएएस नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। डेरा बस्सी–अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावरों के पास हुई दो तरफा गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार गुर्गों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
-
हरविंदर सिंह उर्फ भोला उर्फ हनी
-
लखविंदर सिंह (दोनों निवासी ढकांसू कलां, पटियाला)
-
मुहम्मद समीर
-
रोहित शर्मा (दोनों निवासी राजपुरा, पटियाला)
टीमों ने उनके पास से सात .32 बोर पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की योजना ट्राइसिटी और पटियाला में टारगेट किलिंग की थी और वे विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के निर्देशों पर काम कर रहे थे।
एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। बुलेटप्रूफ जैकेट होने के कारण पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। जवाबी फायरिंग में दो आरोपी घायल हुए जिन्हें अन्य साथियों सहित काबू कर लिया गया।
एसएसपी एसएएस नगर हरमनदीप हंस ने बताया कि गिरफ्तार चारों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूरे मॉड्यूल का नेटवर्क खंगाला जा रहा है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी व बरामदगी की संभावना है।
इस संबंध में थाना डेरा बस्सी में BNS और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


