Saturday, December 6, 2025
Homeहरियाणाममता के SIR बयान पर अनिल विज का पलटवार, बोले- झूठा प्रचार...

ममता के SIR बयान पर अनिल विज का पलटवार, बोले- झूठा प्रचार बंद करें

अनिल विज का ममता बनर्जी पर हमला—“झूठा प्रचार कर रही हैं”

News Written By: Priyanka Thakur | www.24ghantenews.com

चंडीगढ़, 5 दिसंबर 2025 —
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के SIR (Standard Identification Register) पर दिए बयान की तीखी आलोचना की है। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि SIR के डर से कई लोगों ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है।

अनिल विज ने इस बयान को पूरी तरह निराधार और भ्रामक करार दिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपनी कमजोरियों को छिपाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बचाने के लिए झूठ फैला रही हैं। विज ने साफ कहा कि देश चाहता है और संविधान कहता है कि वोट देने का अधिकार केवल उसी व्यक्ति को होना चाहिए, जो भारत का नागरिक है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा—
“अगर कोई व्यक्ति बाहर का है या अब इस दुनिया में नहीं है, तो उसका नाम वोटर सूची से हटाने में आखिर ममता को दिक्कत क्या है?”

अनिल विज ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी संवैधानिक सुधारों का विरोध कर रही हैं और बंगाल में वोट बैंक की राजनीति के लिए गलत प्रचार कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि SIR आम नागरिकों के हित में है, जिससे मतदान प्रणाली और अधिक पारदर्शी व विश्वसनीय बनेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments