चंडीगढ़, 19 सितम्बर:
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हमेशा सच्चाई के पीछे जाने की बात कही गई है, झूठ के पीछे जाने की कभी किसी ने प्रेरणा नहीं दी। यही संदेश हमारे शास्त्रों और ऋषियों ने भी दिया है।
अनिल विज ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लगातार झूठ बोलते हैं, नफरत और नकारात्मकता फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी साधारण शब्दों में अपनी बात रखने के बजाय कभी हाइड्रोजन बम और कभी एटम बम जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। विज ने कहा, “यह मैंने पहला ऐसा राजनेता देखा है जो अपने ही देश में हाइड्रोजन बम फेंकने की बात करता है। ऐसे लोगों को कभी फॉलो नहीं किया जाता।”
राहुल गांधी के जेन-जी वाले बयान पर प्रतिक्रिया
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की जेन-जी पीढ़ी से वोट चोरी के मामले में आगे आने की अपील की है, लेकिन यह केवल जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने का प्रयास है। उन्होंने दोहराया कि सच्चाई की जीत हमेशा होती है और जनता कभी झूठ को स्वीकार नहीं करती।
ऑनलाइन गेमिंग पर बोले विज
इसी दौरान विज ने आगामी 1 अक्तूबर से लागू होने जा रहे ऑनलाइन गेमिंग नियमों का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह बहुत बड़ा और सही कदम उठाया है क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग ने कई घरों को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों के करोड़ों रुपये लूटे गए हैं। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह धनराशि कहां लग रही है और जो कंपनियां यह पैसा कमा रही हैं, वे इसे किस उद्देश्य से उपयोग कर रही हैं?
विज ने कहा कि देश की तरुणाई को संभालने के लिए केंद्र सरकार का यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। इससे युवाओं को ऑनलाइन लत से बचाने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।