पंजाब के युवाओं की लड़ाई में एक और नयी आवाज़ जुड़ी’ : चुग
“पंजाब के किसानों पर कांग्रेस की चुप्पी एक मौन विश्वासघात है”: सुनील जाखड़
“मोदी जी के विकसित भारत के विजन से प्रेरित होकर भाजपा से जुड़ा हूँ”: विराट कांत
मीडिया को संबोधित करते हुए तरुण चुग ने कहा, “आज एक और जागरूक युवा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है — उसी पंजाब से, जहाँ का युवा बेरोजगारी, नशाखोरी और एक निकम्मी कठपुतली सरकार के जाल में फँसा हुआ है। पंजाब की मान सरकार अरविंद केजरीवाल की उंगलियों पर नाच रही है और पंजाब की जनता के साथ धोखा कर रही है।”
चुग ने कहा, “केजरीवाल और मान सरकार मिलकर पंजाब के किसानों से 75,000 एकड़ उपजाऊ ज़मीन छीनकर उसे भू-माफियाओं को सौंपने की साजिश रच रहे हैं। पंजाब के युवाओं से अपील है कि वे विराट कांत की तरह आगे आएं और भाजपा की इस लड़ाई का हिस्सा बनें।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, “पंजाब आज एक असफल शासन के शिकंजे में जकड़ा हुआ है। इसे केवल प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और डबल इंजन सरकार ही पंजाब का भविष्य बचा सकती है।”
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए जाखड़ ने कहा, “कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका पूरी तरह छोड़ दी है। भूमि अधिग्रहण जैसे गंभीर मुद्दों पर उनकी चुप्पी सिर्फ चुप्पी नहीं — बल्कि एक मौन सहमति है।”
भाजपा में शामिल होने पर विराट कांत ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 वर्षों में भारत को एक सशक्त और आत्मविश्वासी राष्ट्र में बदला है। उनका यह परिवर्तनकारी नेतृत्व ही मुझे भाजपा से जुड़ने की प्रेरणा बना। मुझे ‘विकसित भारत’ के इस मिशन का हिस्सा बनाने के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ।”