बाबा जी दे देओ दीदार...
चण्डीगढ़ : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, सेक्टर 29-ए के 51वें वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन आज पंकज शर्मा एवं पार्टी तथा अमरजीत शर्मा एवं पार्टी (जगाधरी) ने बाबा का भजनों के द्वारा गुणगान करते हुए बाबा जी दे देओ दीदार, जोगी नाल लगियाँ प्रीतां, मोर नचदे बाबा तेरी नगरी, उड़दियां रेहनिया पतंगां, जिन्ना दियां डोरां जोगी ने फडिय़ां होईआं ने व जोगी दियां मेहरबानियां आदि एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद चड्ढा एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि इससे पहले सर्वप्रथम सुबह साढ़े 8 बजे ध्वजारोहण हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। अंत में वार्षिक भण्डारा बरताया गया, जिसमें हजारों की संख्या में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।