Sunday, August 31, 2025
Homeचंडीगढ़बागा बाई बनीं शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन

बागा बाई बनीं शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन

बागा बाई बनीं शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन

Priyanka Thakur

शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, सेक्टर 44-सी की आम सभा जरनैलसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से ब्लॉक समिति की पूर्व सदस्य और भाजपा नेता श्रीमती बागा बाई को शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन सोसाइटी, सेक्टर 44 की चेयरपर्सन चुना गया। इस अवसर पर अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया, जिसमें मनमोहन कम्बोज को सीनियर उप चेयरमैन, हरदीप सिंह कम्बोज को उप चेयरमैन, राम सिंह को जनरल सेक्रेटरी, जे गोपाल को सेक्रेटरी,  नीरज ढोट को वित्त सचिव, रविंदर सिंह को सहायक वित्त सचिव, बलविंदर सिंह जम्मू को संगठन सचिव और तरुणी गांधी को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया।

इसी तरह इंजीनियर कुलदीप सिंह, जतिंदर कम्बोज, राम नाथ कम्बोज, हरबंस सिंह, करतार कौर टूरना, इंजीनियर कर्नेल सिंह और रणजीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया।

आम सभा द्वारा जरनैल सिंह, सुखदेव सिंह चंगेड़ा और हरि भूषण पर आधारित तीन सदस्यीय अपीलीय प्राधिकरण (एपलेट अथॉरिटी) का भी गठन किया गया। इसके साथ ही महिला विंग का भी गठन किया गया, जिसमें श्रीमती रविंदर कौर, मनजीत कौर, कुलदीप कौर, जसवीर कौर (जस्सी), जसजीत कौर, संतोष कुमारी और श्रीमती संगीता को शामिल किया गया

चेयरपर्सन श्रीमती बागा बाई ने पदभार ग्रहण करने के बाद शहीद ऊधम सिंह की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों से आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सभी सदस्यों के विश्वास को टूटने नहीं देंगी, बल्कि उसे और अधिक मजबूत करेंगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments