फौजा सिंह केस में बड़ी अपडेट: आरोपी गाड़ी की पहचान, पुलिस जांच में आई तेजी
जालंधर: फौजा सिंह केस में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कुछ दिन पहले हुए इस हादसे में फौजा सिंह को टक्कर मारने के बाद फरार हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान पुलिस ने कर ली है। जांच में सामने आया है कि वह गाड़ी PB 20 C 7100 नंबर की फॉर्च्यूनर SUV थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले हेडलाइट के टूटे हुए टुकड़ों के आधार पर इस गाड़ी की पहचान की है। जांच अधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली गई, जिससे हादसे की तस्वीरें सामने आईं। इसके अलावा घटनास्थल से फॉर्च्यूनर की हेडलाइट का टूटा हिस्सा बरामद किया गया, जिससे पता चला कि यह गाड़ी Toyota Fortuner है।
जैसे ही गाड़ी की पहचान हुई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। थाना आदमपुर में FIR दर्ज की गई है। मामला BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 281 (तेज़ और लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 105 (जानबूझकर घायल करने का प्रयास) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह धाराएं गंभीर हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है।
फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई हैं। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है, और गाड़ी मालिक का रिकॉर्ड भी RTO से मंगवाया गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही गिरफ्तारी संभव है।