बिक्रम सिंह मजीठिया को आज भी हाई कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत
विक्रम सिंह मजीठिया मामले में लगाई गई एप्लीकेशन टेक्निकल ग्राउंड पर गलत होने की वजह से आज एप्लीकेशन विक्रम मजीठिया के वकीलों को वापस लेनी पड़ी हाईकोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अर्शदीप सिंह कलर ने कहा कि अब दोबारा एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई जाएगी और कोर्ट ने इस मामले में मंगलवार को कैसे सुनने की सहमति दी है ।
वही विजिलेंस के वकील परम इंदर पाल सिंह ने कहा कि एप्लीकेशन गलत होने की वजह से विक्रम सिंह में जितिया के वकील की तरफ से माफी मांगी गई और इसे दोबारा लगाने के लिए भी कहा गया । यहां यह बता दें कि अब रविवार को मोहाली कोर्ट में विक्रम सिंह में जितिया को पेश किया जाएगा वहीं 8 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में इस मामले में एप्लीकेशन लिस्ट होगी ।