Sunday, August 31, 2025
Homeचंडीगढ़भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम: एक लाख रुपए की रिश्वत लेते डी.एस.पी. रीडर...

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम: एक लाख रुपए की रिश्वत लेते डी.एस.पी. रीडर को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम: एक लाख रुपए की रिश्वत लेते डी.एस.पी. रीडर को विजिलेंस ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा

Priyanka Thakur


राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान को जारी रखते हुए पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को बठिंडा जिले में डीएसपी भुच्चो के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात कांस्टेबल राज कुमार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी को जिला बठिंडा की तहसील नथाना के गांव कल्याण सुक्खा के निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंचकर आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष ने उसके पति और उसके दो बेटों के खिलाफ थाना नथाना में खेतीबाड़ी की जमीन के विवाद के चलते झूठा केस दर्ज करवाया है, जिसकी जांच डीएसपी भुच्चो कर रहे हैं। इसके बाद रीडर राज कुमार ने अपने मोबाइल नंबर से दो बार फोन करके बताया कि उसने रिपोर्ट दोबारा जांचने के लिए डीएसपी से बात की है और रिपोर्ट पर सिर्फ डीएसपी के हस्ताक्षर बाकी हैं। केस को रफा-दफा करने के लिए उसने 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। आरोपी राज कुमार ने शिकायतकर्ता को पहली किश्त के तौर पर एक लाख रुपए तुरंत देने को कहा ताकि वह अपना काम शुरू कर सके। शिकायतकर्ता ने इस बातचीत को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करके सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज की टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में हवलदार राज कुमार को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम मौके पर ही बरामद कर ली गई है।

इस सम्बन्ध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस अधिकारी को कल समर्थ अदालत में पेश किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आगामी जांच के दौरान यदि किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी की संलिप्तता सामने आती है तो उसे भी मामले में नामजद किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments