मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, हिसार से चण्डीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवा का किया शुभारंभ।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हरियाणा के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि हिसार का यह एयरपोर्ट हरियाणा का अपना पहला हवाई अड्डा है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लोगों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश का आम नागरिक भी हवाई सेवा का उपयोग कर सके और पिछले 11 वर्षों में इस सपने को कई मायनों में धरातल पर उतारा है। उसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हिसार से अयोध्या के लिए हवाई सेवा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। आज यहां से दूसरी हवाई सेवा की शुरुआत हुई है, जो शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा चंडीगढ़ को जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के कारण आने वाले समय में हिसार उद्योग का भी हब बनेगा और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे इस क्षेत्र का स्वाभाविक रूप से तेज गति से विकास होगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता कहते थे कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट तो एयरोड्रम है, पता नहीं यहां से फ्लाइट शुरू होगी या नहीं। परंतु हमारी सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत की और लगातार यहां से हवाई सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 गौरवशाली वर्ष पूरे हुए हैं और इन 11 सालों में देश किस गति से आगे बढ़ा है, यह हर भारतीय ने देखा है। उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में भारत ने एक ऊंची उड़ान ली है। भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ा है और सशक्त व मजबूत हुआ है। इन 11 वर्षों में देश में 150 से ज्यादा एयरपोर्ट, लगभग 2500 यूनिवर्सिटीज़ तथा आइआइटी व आईआईएम जैसे संस्थान बने हैं। ये मोदी का भारत है, सशक्त और मजबूत भारत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने और उसी गति से हमारी सरकार हरियाणा को भी विकसित हरियाणा बनाने के लिए आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सिस्टम में परिवर्तन आया है और गरीब बच्चों को अपनी मेहनत के बल पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। हरियाणा में भी पिछले 11 वर्षों में योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शिता के आधार पर नौकरी मिली है। जबकि पहले पर्ची- खर्ची पर नौकरियां मिलती थी। पहले तो पूरा माल था, अब पूरा कमाल है, ये अंतर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हरियाणा में हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज खोलने का काम किया है, जिससे लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। इतना ही नहीं, प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गए, शेष पर कार्य चल रहा है। वर्ष 2014 में 700 एमबीबीएस की सीटें थी, लेकिन उस समय की सरकार ने कोई व्यवस्था खड़ी नहीं की, न ही उनकी कोई नीयत थी, न नीति थी, लेकिन आज एमबीबीएस सीटों की संख्या 700 से बढ़कर 2500 के करीब हो गई है और वर्ष 2029 तक 3500 हो जाएंगी।