हल्लोमाजरा में पानी में हाइपोक्लोराइट की अधिक मात्रा से बच्चे हो रहे हैं बीमार
चण्डीगढ़ : हल्लोमाजरा ( वार्ड नंबर 20 ) में पानी में हाइपोक्लोराइट की अधिक मात्रा के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। स्थानीय समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह ने ये मामला उजागर करते हुए बताया कि यहाँ बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आ रहे थे जिसपर उन्होंने पड़ताल कि तो पता चला कि पानी में हाइपोक्लोराइट की अधिक मात्रा के कारण बच्चों में बीमारियों की दर बढ़ रही है। उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन एवं व निगम अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने मांग की कि पानी की गुणवत्ता की जांच की जाए और हाइपोक्लोराइट की मात्रा को नियंत्रित किया जाए, स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार किया जाए और बच्चों को उचित इलाज प्रदान किया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग हल्लोमाजरा में तत्काल प्रभाव से चिकित्सा शिविर लगाए और इलाके के सभी निवासियों का चेकअप करें।
[ 7986542698 ]