Monday, September 1, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में स्वच्छता और सुंदरता को लगेंगे पंख, विभिन्न शहरों के लिए 342 करोड़ के...

हरियाणा में स्वच्छता और सुंदरता को लगेंगे पंख, विभिन्न शहरों के लिए 342 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर

हरियाणा में स्वच्छता और सुंदरता को लगेंगे पंखविभिन्न शहरों के लिए 342 करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर

 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एचपीडब्ल्यूपीसी (शहरी स्थानीय निकाय) की बैठक नेगोसिएशन के बाद लगभग 11 करोड़ 90  लाख रुपये की हुई बचत

 

मुख्यमंत्री ने सिविल कार्यों के टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के दिए निर्देश

 

स्वच्छता पर रखें विशेष ध्यानस्वच्छ हरियाणा – सुंदर हरियाणा बनाना सरकार का लक्ष्य – मुख्यमंत्री

 Priyanka Thakur

चंडीगढ़, 12 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के लिए अधिकारियों को राज्य में सिविल कार्यों के लिए टेंडर फ्लोट करने की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाए, जिसमें प्रत्येक चरण की स्पष्ट समय-सीमा और जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी समाप्त हो सके और परियोजनाओं का क्रियान्वयन तय समय पर सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में शहरी स्थानीय निकायों में विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे। बैठक में लगभग 342 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई।  बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 11 करोड़ 90  लाख रुपये की बचत की गई ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कांट्रेक्टर्स द्वारा उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है, उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाए ताकि कार्य के प्रति प्रतिस्पर्धा और प्रतिबद्धता बनी रहे। साथ ही, काम में कोताही बरतने या सही तरीके से काम न करने वाली एजेंसी एवं कांट्रेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।

बैठक में करनाल नगर निगम में दिव्य नगर योजना के तहत प्रमुख सड़क खंडों के विकास एवं सौंदर्यीकरण, पार्कों और चौकों के आधुनिकीकरण के लिए 15.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इन कार्यों के पूरा होने से न केवल नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक स्थान उपलब्ध होंगे, बल्कि साफ-सुथरे और आकर्षक वातावरण के कारण लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इसी प्रकार डेयरी कॉम्प्लेक्स, कन्हेली रोड, रोहतक में  13.92 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई जिससे स्थानीय गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही, गुरुग्राम में श्री माता शीतला देवी श्राइन परिसर के पुनर्विकास के लिए 13.50 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन कार्यों से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुविधाजनक वातावरण प्राप्त होगा।

बैठक में स्वच्छता पर विशेष फोकस रखते हुए घर-घर कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन और निस्तारण के संबंध में भी विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी गई। इसमें, नरवाना नगर परिषद में 9.18 करोड़ रुपये, नगर निगम रोहतक में 85.90 करोड़ रुपये, नगर निगम यमुनानगर में 21.97 करोड़ रुपये, फतेहाबाद नगर परिषद में 10.45 करोड़ रुपये, नगर निगम हिसार में 56.95 करोड़ रुपये, नगर निगम मानेसर में 64 करोड़ रुपये, टोहाना नगर परिषद में 9.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, रोहतक नगर निगम में ठोस अपशिष्ट  प्रसंस्करण तथा रेवाड़ी नगर परिषद में लीगेसी वेस्ट के हेतु भी क्रमशः 25.96 करोड़ रुपये व 15.28 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण और ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक आधुनिक व प्रभावी बनाया जाए, जिससे स्वच्छ हरियाणा – सुंदर हरियाणा के लक्ष्य को तेजी से हासिल किया जा सके। इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय होनी चाहिए।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, आपूर्ति एवं निपटान  विभाग के महानिदेशक श्री पंकज के अलावा संबंधित नगर निगम आयुक्त और जिला नगर आयुक्त उपस्थित रहे।

राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष अंबाला में करेंगे ध्वजारोहण

 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रोहतक में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

 

चंडीगढ़, 12 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, 15 अगस्त को हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष अंबाला में जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज अंबाला में राज्यपाल के साथ ध्वजारोहण समझ में शामिल होंगे।

मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, पूरे राज्य में ध्वजारोहण सुबह 9.00 बजे होगा ।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण पानीपत जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार मिड्ढ़ा सोनीपत में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार थानेसर/कुरुक्षेत्र, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह रेवाड़ी और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा कैथल तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इसी तरह, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा करनाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा गुरुग्राम जबकि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा फतेहाबाद में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री श्री कृष्ण कुमार हिसार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी पंचकूला और स्वास्थ्य मंत्री कु.आरती सिंह राव नूंह में ध्वजारोहण करेंगी।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर सिरसा और युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

अंबाला जिले के नारायणगढ़ में अंबाला के मंडलायुक्त तथा बराड़ा में विधायक निखिल मदान (सोनीपत) ध्वजारोहण करेंगे। भिवानी जिले के लोहारू में विधायक घनश्याम सर्राफ, भिवानी में सांसद किरण चौधरी (राज्यसभा), तोशाम में उपमंडल अधिकारी (नागरिक), सिवानी में विधायक कपूर सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे। बाढड़ा में विधायक उमेद सिंह और चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर सिंह ध्वज फहराएंगे।

फरीदाबाद जिले के बड़खल में विधायक धनेश अदलखा और बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा कार्यक्रम में भाग लेंगे। फतेहाबाद जिले के टोहाना में जिला परिषद अध्यक्ष सुमन खीचड़ और रतिया में सांसद सुभाष बराला (राज्यसभा) ध्वजारोहण करेंगे। गुरुग्राम जिले के पटौदी में विधायक विमला चौधरी, बादशाहपुर में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, मानेसर में विधायक मुकेश शर्मा और सोहना में विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि रहेंगे। हिसार जिले के नारनौंद में विधायक रणधीर पनिहार, हांसी में विधायक विनोद भ्याना और बरवाला में विधायक सावित्री जिंदल ध्वज फहराएंगे।

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून, बादली में सांसद कार्तिकेय शर्मा (राज्यसभा), झज्जर में सांसद राम चंद्र जांगड़ा (राज्यसभा) और बेरी में विधायक सुनील सतपाल सांगवान मुख्य अतिथि होंगे। जींद जिले के जुलाना में हिसार के मंडलायुक्त, सफीदों में विधायक रामकुमार गौतम, जींद में सांसद रेखा शर्मा (राज्यसभा), उचाना कलां में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री और नरवाना में जिला परिषद अध्यक्ष मनीषा रानी ध्वजारोहण करेंगी। कैथल जिले के गुहला में विधायक सतपाल जांबा और कलायत में जिला परिषद अध्यक्ष करमबीर कौल ध्वज फहराएंगे।

करनाल जिले के नीलोखेड़ी में विधायक भगवाना दास, इंद्री में विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा में विधायक जगमोहन आनंद और असंध में विधायक योगेन्द्र सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे। कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में उपमंडल अधिकारी (नागरिक), शाहाबाद में जिला परिषद अध्यक्ष कमलजीत कौर और पिहोवा में विधायक प्रमोद कुमार विज ध्वजारोहण करेंगे।

महेन्द्रगढ़ जिले के मुख्यालय नारनौल में विधायक ओमप्रकाश यादव, कनीना में विधायक कंवर सिंह और नांगल चौधरी में गुरुग्राम के मंडलायुक्त मुख्य अतिथि रहेंगे। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में फरीदाबाद के मंडलायुक्त, तावड़ू में जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद और पुन्हाना में उपमंडल अधिकारी (नागरिक)  ध्वजारोहण करेंगे। पलवल जिले के हथीन में जिला परिषद अध्यक्ष रेखा, होडल में विधायक हरेन्द्र सिंह और पलवल में विधायक सतीश कुमार फागना मुख्य अतिथि होंगे।

पंचकूला जिले के कालका में विधायक शक्ति रानी शर्मा ध्वज फहराएंगी। पानीपत जिले के इसराना में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और समालखा में विधायक मनमोहन भड़ाना ध्वजारोहण करेंगे। रेवाड़ी जिले के बावल में विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और कोसली में विधायक अनिल यादव मुख्य अतिथि होंगे। रोहतक जिले के महम में रोहतक के मंडलायुक्त, सांपला में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू हुड्डा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

सिरसा जिले के कालांवाली, डबवाली और ऐलनाबाद में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ध्वजारोहण करेंगे। सोनीपत जिले के गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादयान, खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा और गोहाना में विधायक कृष्णा गहलावत मुख्य अतिथि रहेंगे।

यमुनानगर जिले के बिलासपुर में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चंद, जगाधरी में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, यमुनानगर में सांसद नवीन जिंदल तथा छछरौली और रादौर में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

यदि किन्हीं कारणों से मंत्रियों या राज्य मंत्रियों में से कोई निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंच पाता है तो वहां संबंधित उपयुक्त ध्वजारोहण करेंगे।

क्रमांक -2025

 

“आम्रपाली” अभियान समाज को पर्यावरण एवं परम्परा से जोड़ता है: डॉ. अग्रवाल

 “आम्रपाली” स्मारिका का किया विमोचन

 

 हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि “आम्रपाली” अभियान समाज को पर्यावरण एवं परम्परा से जोड़ता है जिससे हमारे संस्कारों की नींव मजबूत होती है।

डॉ. अग्रवाल आज यहां “आम्रपाली” स्मारिका के विमोचन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व,  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल तथा अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल ने “आम्रपाली” स्मारिका का विमोचन किया। स्मारिका का प्रकाशन महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला, हिसार द्वारा किया गया है।

डॉ. अमित अग्रवाल ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “उन्होंने जो “आम्रपाली” यानि  “आम उगाओ, आमदनी बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान शुरू किया है वह जहां हमारे पर्यावरण को संतुलित करने में मददगार साबित होगा वहीं किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने में भी सहायक होगा।

उन्होंने ग्रामीण आंचल में महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज शुरू करने के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे गांव की लड़कियों को उनके घर के पास शिक्षा लेने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लड़कियों की शिक्षा के प्रति गंभीर है और प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर कन्या महाविद्यालय खोल रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, चाहे खेल हो या पढाई या फिर अन्य क्षेत्र में, आज वे हर जगह अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ रही हैं।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए “आम्रपाली” अभियान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि यह हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि विरासत सिर्फ जमीन की नहीं होती, बल्कि हरियाली की भी होती है। हमें पूर्वजों से जो हरा -भरा पर्यावरण मिला है वह अगली पीढ़ी को ससम्मान सुपुर्द करने का हमारा फर्ज बनता है। उन्होंने “आम्रपाली” अभियान के लिए डॉ. शमीम शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला, हिसार की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने “आम्रपाली” अभियान के विचार रूपी बीज से लेकर इसके वृक्ष बनने तक के सफ़र पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करके उन्होंने आम के पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। यह पौधा पेड़ बनकर लगभग पांच साल में फल देने लगता है। घर -आंगन में उगाकर इससे अपने फल खाने की तृप्ति पूरी की जा सकती है। अगर किसान इनको अपने खेतों या बाग़ -बगीचे में उगाता है तो अच्छी-खासी आमदनी भी कमा सकता है। उन्होंने बताया कि इन्हीं खुबियों की बदौलत ही “आम्रपाली” अभियान को “आम उगाओ, आमदनी बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ” का नारा दिया गया है।

“आम्रपाली” स्मारिका के विमोचन के अवसर पर हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सयुंक्त निदेशक श्रीमती उर्वशी रंगारा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सयुंक्त निदेशक श्री राज सिंह कादयान, महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज की निदेशक डॉ. नीलम प्रभा, इतिहास के सेवानिवृत प्रोफ़ेसर श्री एम एम जुनेजा, डॉ. आशा के अलावा कई अधिकारी एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

 

हरियाणा में इस साल अवैध गर्भपात के मामले में 120 से अधिक एफआईआर दर्ज

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल ने हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता की

 

पुलिसस्वास्थ्य अधिकारियों को पीएनडीटी उल्लंघनों के पीछे पूरे नेटवर्क का पता लगाना चाहिए: एसीएस सुधीर राजपाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments