Friday, May 9, 2025
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर में फिर वारदात, युवक की गोली मारकर...

Delhi Crime: दिल्ली के सीलमपुर में फिर वारदात, युवक की गोली मारकर हत्या; लोगों में डर का माहौल…पुलिस पर सवाल

सार

दिल्ली के सीलमपुर से फिर हत्या का मामला सामने आया है। देर रात युवक को अज्ञात ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

 

विस्तार


राजधानी दिल्ली में मौत का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर सीलमपुर में हत्या की वारदात सामने आई है। सीलमपुर के K ब्लॉक में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अभी हाल ही में दिल्ली के न्यू सीलमपुर जे ब्लॉक में कुणाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना रहा।

इस मामल में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि कुणाल की हत्या जानलेवा हमले का बदला लेने की गई है। पुलिस अधिकारिक रूप से इस मामले में कुछ भी कहने से बची, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक की तकनीकी जांच में पता चला है कि दूध लेने के लिए जा रहे कुणाल को साहिल और उसकी बहन जिकरा सहित उनके अन्य दोस्तों ने रोक लिया। उसके बाद उन लोगों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments