नायब सरकार अंत्योदय के लिए प्रतिबद्ध: श्याम सिंह राणा
– कृषि मंत्री ने सरकार की विकास योजनाओं को बताया जनता की पहली पसंद
– बारिश प्रभावित परिवारों को दिलाया मदद का भरोसा
चंडीगढ़ , 21 अगस्त — हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
श्री राणा ने आज यमुनानगर जिला के कई गांवों का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद का आश्वासन भी दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के घर भारी बरसात से ढह गए हैं उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं उन्हें गांवों का दौरा करने, लोगों की शिकायतें सुनने और राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने लगातार तीसरी बार सत्ता सौंपी है क्योंकि सरकार ने समग्र विकास और कल्याणकारी नीतियों पर काम किया है। हरियाणा मजबूत और समर्पित नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और मेरा प्रयास है कि जनता की सेवा पूरे समर्पण से की जाए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। श्री राणा ने घोषणा की कि 25 सितंबर, 2025 को रादौर की नई अनाज मंडी में एक विशाल “मॉर्निंग वॉक” का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों लोग भाग लेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से परिवार सहित शामिल होने की अपील की।
श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा ने आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखा है। सरकार सुशासन, विकास और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी नीतियों से वास्तविक परिवर्तन हुआ है जो पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है।
कृषि मंत्री इसी जिला के मंडौली गांव में गरीब परिवारों के क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया और पीड़ितों को समय पर आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।
क्रमांक -2025
जंगबीर सिंह
23 अगस्त को फतेहाबाद जिले की गौशालाओं को अनुदान राशि के चेक वितरित करेंगे मुख्यमंत्री
पशुपालन विभाग के महानिदेशक ने श्री कृष्ण गौशाला समिति बड़ोपल का किया दौरा
चण्डीगढ़, 21 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 23 अगस्त,2025 को श्री कृष्ण गौशाला समिति, बड़ोपल में फतेहाबाद जिले की 65 गौशालाओं को गौवंश के चारे हेतु सरकार की तरफ से चारा अनुदान राशि के रूप में चेक वितरण करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह ने श्री कृष्ण गौशाला समिति बड़ोपल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मीटिंग की और सभी जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 23 अगस्त को श्री कृष्ण गौशाला समिति बड़ोपल में फतेहाबाद जिले की 65 गौशालाओं को चारा अनुदान राशि के रूप में 6 करोड़ 22 लाख 24 हजार 200 रुपये के चेक वितरण करने के साथ ही श्री हरियाणा गौशाला फतेहाबाद व श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति भूना को क्रमशः 50 लाख 62 हजार रुपये और 29 लाख 30 हजार रुपये के पिछले वर्ष के चेक भी वितरित करेंगे।
एमडीयू के सीडीओई में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ी
चंडीगढ़ , 21 अगस्त – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के तहत संचालित ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड पाठ्यक्रमों तथा ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रमों में सत्र जुलाई-अगस्त 2025 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र जुलाई-अगस्त 2025 में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में संचालित पाठ्यक्रमों- बीए, बीकॉम, एमए-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार, एम.लिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस, एम.कॉम तथा एमएससी गणित तथा ऑनलाइन मोड से संचालित पाठ्यक्रमों- एमएससी गणित, एम.कॉम, बीए तथा एमए-हिन्दी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र व इतिहास में एडमिशन के लिए विद्यार्थी अब 15 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 25 सितंबर तक, 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 अक्टूबर तक तथा 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। एडमिशन संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
इसके अलावा , महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में सत्र 2025-26 में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों, पांच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों, स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए पोर्टल ओपन हो गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी एडमिशन के लिए 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन काउंसलिंग 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रमों एवं रिक्त सीटों की संख्या समेत विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
एमडीयू ने कई परीक्षाओं का परिणाम किया जारी
चंडीगढ़ , 21 अगस्त – महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक ने मई-जुलाई 2025 में आयोजित एम.फार्मेसी- ड्रग रेगुलेटरी एफेयर्स, इंडस्ट्रियल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोग्नोसी तथा फार्माकोलॉजी के चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीएड दो वर्षीय के दूसरे सेमेस्टर/वर्ष की फ्रेश व री-अपीयर, पीएचडी कोर्स वर्क- इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, प्रबंधन, शारीरिक शिक्षा, लोक प्रशासन, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा, कंप्यूटर साइंस, मनोविज्ञान, हिन्दी, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, एजुकेशन, पर्यावरण विज्ञान, फॉरेंसिक साइंस, जेनेटिक्स, गणित, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, जूलॉजी, लॉ व फूड टेक्नोलोजी के प्रथम सेमेस्टर फुल, पीएचडी कोर्स वर्क-कामर्स व होटल एंड टूरिज्म की फ्रेश व री-अपीयर, दर्शनाचार्य प्रथम वर्ष, व्याकरणाचार्य प्रथम व दूसरे वर्ष, वेदाचार्य प्रथम व दूसरे वर्ष, एम.टेक के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमटेक सीबीसीएस के दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
25 व 26 अगस्त को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन
– अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी जिलों में स्थापित किए गए बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन केन्द्र
– हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा गत 30 व 31 जुलाई, 2025 को करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2024 का परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जा रहा है। परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए राज्य के सभी 22 जिलों में 25 व 26 अगस्त, 2025 यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिलों में जहां वेरीफिकेशन होनी है, उन विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) होनी है, उनकी सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकृत मोबाईल नम्बर/ई-मेल पर भी इस हेतु संदेश भेजे जा रहे हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने और ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर हरियाणा सरकार सख्त: राव नरबीर सिंह
चंडीगढ़, 21 अगस्त– हरियाणा के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए जनता को प्लास्टिक मुक्त हरियाणा बनाने में सहयोग हेतु प्रेरित करें।
श्री राव नरबीर सिंह आज यहां सिविल सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं आरडब्ल्यूए को किया जाएगा शामिल
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम एवं एनसीआर क्षेत्र के अन्य शहरों में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी एवं रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशनों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों में सोसाइटीज़ को ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए तथा प्रत्येक सोसाइटी को कम्पोस्ट प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
निरीक्षण व चालान की सख्त कार्यवाही
पर्यावरण एवं वन मंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारी दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों तथा फैक्टरियों का नियमित निरीक्षण करें और जहां कहीं भी प्लास्टिक बैग का निर्माण या उपयोग होता पाया जाए, वहां तत्काल चालान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में की गई कार्यवाही की सूचना मुख्यालय को समय-समय पर भेजी जाए।
रिक्त पदों को भरने के निर्देश
बैठक के दौरान उन्होंने बोर्ड में रिक्त पड़े पदों को आवश्यकता अनुसार अनुबंध आधार पर शीघ्र भरे जाने तथा नियमित भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को मांग भेजने के भी निर्देश दिए।
पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक एवं ठोस कचरा प्रबंधन को लागू करने में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा और गंभीरता से कार्य करना होगा।
– राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय की स्थापना विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्राथमिक उद्देश्य से की गई थी ताकि आरआई.एम.सी. भारतीय सेना के लिए और अधिक भारतीय अधिकारी तैयार किए जा सके। भारत की स्वतंत्रता के बाद, आर.आई.एम.सी. एक ‘‘नेतृत्व की नर्सरी’’ बन गया, जिसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून जैसे संस्थानों को कैडेट प्रदान किए।
सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, हरियाणा के अतिरिक मुख्य सचिव श्री विजयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा राज्य चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि 11 से 18 वर्ष के युवा लड़के और लड़कियों को पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करता है, जिन्हें विशेष रूप से अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है। जनवरी 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए आर.आई.एम.सी. की लिखित परीक्षा 1 जून,2025 को व साकात्कार 21 अगस्त, 2025 को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, हरियाणा पंचकूला में आयोजित किया गया था।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 07 छात्र 21 अगस्त,2025 को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, हरियाणा पंचकूला में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए। चयन बोर्ड की अनुशंसा कमांडेंट, आर.आई.एम.सी. देहरादून को भेज दी जाएगी।
हरियाणा में मिलेगा तिलहन उत्पादन को बढ़ावा
सरकार ने किया ‘राज्य तिलहन मिशन’ का गठन
Priyanka thakur-हरियाणा सरकार ने प्रदेश में तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में ’राज्य तिलहन मिशन’ (स्टेट ऑयलसीड्स मिशन) का गठन किया है। मिशन का उद्देश्य तिलहन उत्पादकता बढ़ाने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लक्ष्यों को जमीनी स्तर पर लागू करना है। इसके लिए राज्य स्तरीय एजेंसियों, जिला स्तर की संस्थाओं और केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इस मिशन के सदस्य सचिव होंगे। अन्य सदस्यों में सहकारिता, उद्योग, ग्रामीण विकास, वित्त तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभागों के प्रशासनिक सचिव, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक, हरियाणा स्थित आईसीएआर संस्थानों के निदेशक, नाबार्ड के राज्य प्रभारी तथा राज्य स्तरीय बैंकर समिति के नोडल अधिकारी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त तिलहन उत्पादक किसान संगठन, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, तिलहन, वनस्पति तेल एवं बीज उत्पादन से जुड़े उद्योग प्रतिनिधि तथा केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रतिनिधि भी इस
…