Monday, September 1, 2025
Homepunjabआप सरकार की लापरवाही के कारण घनौर हलके के लोग नरक जैसी...

आप सरकार की लापरवाही के कारण घनौर हलके के लोग नरक जैसी ज़िंदगी जीने को मजबूर – सरबजीत सिंह झिंजर

आप सरकार की लापरवाही के कारण घनौर हलके के लोग नरक जैसी ज़िंदगी जीने को मजबूर – सरबजीत सिंह झिंजर

आप सरकार जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रही है – झिंजर

तुरंत सफ़ाई अभियान, सड़कों की मरम्मत, पानी निकासी और साफ़ पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई जाए – युवा अकाली दल अध्यक्ष

युवा अकाली दल के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी के सदस्य सरबजीत सिंह झिंजर ने आज घनौर शहर का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने लोगों की बेहद खराब हालत को नज़दीक से देखा और उनकी पीड़ा को आमने-सामने सुना। उन्होंने कहा कि लोगों की आंखों में आंसू नहीं, बल्कि गुस्सा था—वह गुस्सा जो साढ़े तीन साल से आम आदमी पार्टी सरकार की ठगी, झूठ और लापरवाही से पैदा हुआ है।

झिंजर ने कहा कि घनौर हलके के लोग आज नरक जैसी ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं। गलियां टूटी पड़ी हैं, हर जगह पानी जमा है, जिससे मच्छर और बीमारियां फैल रही हैं। घरों में बच्चे बुखार और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन आप सरकार पूरी तरह बेपरवाह है।

उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार और मौजूदा विधायक ने घनौर हलके को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया है। लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। जनता को गंदा और बदबूदार पानी पीने पर मजबूर किया जा रहा है, जो सीधा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।”

झिंजर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार केवल फेसबुक और विज्ञापनों में ही नज़र आती है, जबकि ज़मीनी स्तर पर उसने सिर्फ झूठ का महल खड़ा किया है। उन्होंने बताया कि गंदगी और दूषित पानी के कारण इलाके में कई क़ीमती ज़िंदगियाँ जा चुकी हैं—यह सरकार और विधायक की नाकामी का साफ़ नतीजा है। “इन हालात और मौतों की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?” उन्होंने सवाल किया।

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि साढ़े तीन साल में न तो कोई विधायक और न ही कोई सरकारी नुमाइंदा इन लोगों की सुध लेने आया। यह सरकार की ज़मीनी हकीकत से अनभिज्ञता को साफ़ दर्शाता है।

झिंजर ने कहा कि पंजाब, जिसकी विरासत और रूहानी रंगत को पूरी दुनिया मानती थी, आज सरकार की नाकामी के कारण ‘गंदा पंजाब’ बन चुका है।

उन्होंने मांग की कि तुरंत इलाके में सफ़ाई अभियान चलाया जाए, टूटी सड़कों की मरम्मत की जाए, पानी निकासी की व्यवस्था की जाए और साफ़ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

इस मौके पर युवा अकाली दल (पटियाला) के जिला अध्यक्ष अमृतपाल सिंह लंग, गुरजिंदर सिंह कबूलपुर, परमिंदर सिंह सरवारा, गुरजंत सिंह महिदूदा, बलकार सिंह सील और सुखविंदर सिंह चपड़ आदि मौजूद रहे।

अंत में झिंजर ने चेतावनी दी कि अगर पंजाब सरकार और स्थानीय विधायक ने जनता की आवाज़ नहीं सुनी, तो युवा अकाली दल इलाके में बड़ा रोष प्रदर्शन करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments