Wednesday, December 17, 2025
Homeपंजाबफतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक शहीद जोड़ मेला, क्षेत्र...

फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक शहीद जोड़ मेला, क्षेत्र रहेगा नो वीआईपी जोन: मुख्यमंत्री भगवंत मान

News Written by Priyanka Thakur


फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक शहीद जोड़ मेला, क्षेत्र रहेगा नो वीआईपी जोन: मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़ — मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी दी कि फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर तक ऐतिहासिक शहीद जोड़ मेला आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान फतेहगढ़ साहिब को पूरी तरह नो वीआईपी जोन घोषित किया गया है, ताकि संगत को बिना किसी भेदभाव के श्रद्धा और सुविधा के साथ दर्शन करने का अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संगत की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3300 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पूरे क्षेत्र पर छह ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए 60 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार तैनात रहेंगी।

संगत की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 200 शटल बसें और 100 से अधिक ई-रिक्शा मुफ्त सेवा के रूप में उपलब्ध रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले के दौरान 21 छोटी-बड़ी पार्किंग सुविधाएं विकसित की गई हैं, ताकि वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से जाम की समस्या न हो।

मोबाइल कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए निजी कंपनियों को अस्थायी टावर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एक पुलिस इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका संपर्क नंबर 0176-3232838 रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि गूगल के साथ तालमेल किया गया है, जिससे ट्रैफिक और जाम की स्थिति की जानकारी संगत को समय पर मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी। मेले के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments