Sunday, August 31, 2025
Homeपंजाबवित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खनौरी में घग्गर दरिया का जायज़ा...

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खनौरी में घग्गर दरिया का जायज़ा लिया। संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार

हरियाणा सरकार को कहकर घग्गर को चौड़ा करने संबंधी अदालती स्टे हटवाए केंद्र सरकार: हरपाल सिंह चीमा

पंजाब के वित्त मंत्री द्वारा खनौरी में घग्गर दरिया का जायज़ा

घग्गर में पानी का स्तर 743.7 फुट; 748 फुट है खतरे का निशान; स्थिति पूरी तरह क़ाबू में

रेत और मिट्टी की 2 लाख बोरियाँ तैयार

संभावित बाढ़ से निपटने के लिए पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन पूरी तरह सतर्क

चंडीगढ़/खनौरी/मूनक, 31 अगस्त

मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार घग्गर दरिया के कारण बार-बार पैदा होती संभावित बाढ़ की स्थिति का स्थायी समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दरिया को चौड़ा कर समस्या का हल निकाला जा सकता है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा ने पंजाब वाले हिस्से (मकरौड़ साहिब से कड़ैल तक) को चौड़ा करने संबंधी माननीय सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले रखा है। इसके चलते यह काम पूरा नहीं हो पा रहा है। पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए हरियाणा सरकार से कहकर स्टे हटवाना चाहिए, ताकि दरिया को चौड़ा कर किनारों को मज़बूत बनाया जा सके।

इन विचारों का प्रकटावा वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने खनौरी हैडवर्क्स में घग्गर दरिया की स्थिति का जायज़ा लेते हुए किया। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहकर पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इस समय घग्गर दरिया का पानी स्तर 743.7 फुट है, जबकि खतरे का निशान 748 फुट है। हालात पूरी तरह क़ाबू में हैं।

ज़िला प्रशासन की ओर से हर स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। रेत और मिट्टी की करीब 2 लाख बोरियाँ तैयार की गई हैं। वर्ष 2023 में जहाँ दरारें आई थीं, वहाँ ऊँचाई बढ़ाकर और किनारे चौड़े कर उन्हें मज़बूत किया गया है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मशीनरी आसानी से इस्तेमाल की जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह समय एक-दूसरे का साथ देने का है। हर व्यक्ति को किसी भी ज़रूरतमंद की मदद करनी चाहिए। पंजाब सरकार और प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं, लेकिन समाज के लोग भी एक-दूसरे का सहयोग करें।

उन्होंने अपील की कि लोग अफ़वाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत गाँव की पंचायत से संपर्क करें और पंचायत सिविल या पुलिस प्रशासन को सूचित करे ताकि समस्या का समाधान तुरंत हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन के अधिकारी मैदान में मौजूद हैं और किसी को दिक़्क़त नहीं होने दी जाएगी।

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने बताया कि संभावित बाढ़ से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए फ़्लड कंट्रोल रूम नंबर – सिंचाई विभाग 87250-29785 और ज़िला प्रशासन 01672-234196 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments