31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर पंजाब में सरकारी छुट्टी – भगवंत मान सरकार का ऐलान
पंजाब सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब से हर वर्ष 31 जुलाई को महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य में सरकारी अवकाश रहेगा। यह घोषणा पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोरा ने करते हुए कहा कि यह छुट्टी सिर्फ एक दिन का विश्राम नहीं, बल्कि शहीद उधम सिंह के बलिदान को याद करने और आने वाली पीढ़ियों को उनके जीवन से प्रेरणा देने का अवसर है।
शहीद उधम सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन महान योद्धाओं में से एक थे, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी माइकल ओ ड्वायर की 1940 में लंदन में गोली मारकर हत्या की थी। उनके इस साहसी कार्य ने पूरे देश में ब्रिटिश शासन के खिलाफ जनभावना को और प्रबल किया।