मोहाली में BKI से जुड़े गुरप्रीत की मुठभेड़ में गिरफ्तारी, फिरौती मांगने और पाकिस्तान से जुड़े तार
मोहाली जिले में मंगलवार को एक सनसनीखेज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े संदिग्ध गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ मोहाली के एक संवेदनशील इलाके में हुई, जहां दोनों ओर से करीब पांच राउंड फायरिंग हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
गुरप्रीत सिंह गोपी फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ का निवासी है और उस पर पहले से ही चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में फिरौती मांगना और खुलेआम फायरिंग जैसी घटनाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत हाल ही में एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने के मामले में संलिप्त था। उसने डीलर को धमकाकर मोटी रकम की मांग की थी, जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान में बैठे एक “परिंदे” के इशारे पर काम कर रहा था। यह परिंदा पंजाब में आतंक और अस्थिरता फैलाने के लिए युवाओं को उकसा रहा है और हथियार व पैसा भेजकर स्थानीय नेटवर्क को मजबूत कर रहा है। गुरप्रीत इसी नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा बताया जा रहा है और BKI जैसे खालिस्तानी संगठनों से उसकी नजदीकी जांच के दायरे में
है।