Tuesday, July 1, 2025
Homeचंडीगढ़हल्लोमाजरा में पॉवर ग्रिड के साथ लगते रास्ते को बंद करने के...

हल्लोमाजरा में पॉवर ग्रिड के साथ लगते रास्ते को बंद करने के खिलाफ शशिशंकर तिवारी की अगुआई में हल्लोमाजरा निवासियों ने किया प्रदर्शन 

हल्लोमाजरा में पॉवर ग्रिड के साथ लगते रास्ते को बंद करने के खिलाफ शशिशंकर तिवारी की अगुआई में हल्लोमाजरा निवासियों ने किया प्रदर्शन

चण्डीगढ़ : हल्लोमाजरा निवासी यहाँ स्थित पॉवर ग्रिड के बगल से बने रास्ते को चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बंद करने की कार्यवाई से बेहद आक्रोशित हैं। आज भाजपा प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी ने भी स्थानीय निवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और कहा कि वे किसी  भी हालत में यह रास्ता बंद नहीं होने देंगे। तिवारी ने बताया कि हल्लोमाजरा के हज़ारों लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं तथा साथ ही कोई भी हादसा होने पर आपात स्थिति में इसी रास्ते से फायर ब्रिगेड, एम्ब्युलेंस, पुलिस की गाड़ियां, बिजली विभाग इत्यादि भी इसी रास्ते को पकड़ते हैं।इसके अलावा यहाँ की औद्योगिक इकाइयों के लिए भी यही रास्ता उपयोग में लाया जाता हैं। तिवारी ने प्रशासन से मांग की हैं कि पिछले 20 साल से पुराने इस रास्ते को चालू किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को रोजमर्रा के जीवन में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस प्रदर्शन में विजय गोयल, एरिया पार्षद गुरु चरण सिंह काला, कृपानंद ठाकुर, मुकेश मेहरा, अशोक भूमिया, अभय झा, वशिष्ट पांडेय, सुमेर सिंह, अमजत खान, सुनील उपाध्याय व मनोज कश्यप इत्यादि भी शामिल थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments