सीएम नायब सैनी की बड़ी घोषणा: हांसी बनेगा हरियाणा का 23वां जिला, एक सप्ताह में नोटिफिकेशन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी में आयोजित विशाल विकास रैली के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूरी होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हांसी ऐतिहासिक, प्रशासनिक और भौगोलिक दृष्टि से जिला बनने की सभी योग्यताएं रखता है। सरकार ने जनता की भावना को समझते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि हांसी को जिला बनाए जाने से प्रशासनिक सेवाएं तेज होंगी और लोगों को अपने कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
विकास रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने 77 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें 61.44 करोड़ रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए जल आपूर्ति परियोजना शामिल है, जिससे स्वच्छ पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इसके अलावा ढंढेरी गांव में 7.42 करोड़ रुपये और लोहारी राघो गांव में 8.44 करोड़ रुपये की लागत से बने 33 केवी बिजली सब स्टेशनों का उद्घाटन किया गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति मजबूत होगी।
गौरतलब है कि हांसी को जिला बनाने की मांग पहली बार वर्ष 2013 में उठी थी। वर्ष 2016 में इसे पुलिस जिला बनाया गया था, लेकिन अब पूर्ण राजस्व जिला बनने का सपना साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास और जनभावनाओं को प्राथमिकता देते हुए फैसले ले रही है और हांसी का जिला बनना उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।


