Thursday, July 31, 2025
Homeपंजाबहरपाल सिंह चीमा का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला: "140 करोड़ लोगों से...

हरपाल सिंह चीमा का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला: “140 करोड़ लोगों से झूठ बोल रहे हैं PM”

हरपाल सिंह चीमा का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला: “140 करोड़ लोगों से झूठ बोल रहे हैं PM”

 

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। चीमा ने प्रधानमंत्री पर देश की जनता को गुमराह करने और सच्चाई को छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोकसभा में जवाब देने के बजाय 140 करोड़ भारतीयों के सामने “झूठ” बोल रहे हैं।

 

हरपाल चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में एक बार भी यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी उस वक्त कोई बातचीत हुई थी या नहीं, जबकि ट्रंप बार-बार दुनिया के अलग-अलग मंचों पर यह दावा कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो सीज़फायर हुआ, वह उनकी मध्यस्थता के चलते हुआ था।

 

चीमा ने सवाल उठाया कि यदि प्रधानमंत्री ट्रंप के दावे को गलत मानते हैं, तो उन्होंने कभी इस पर आधिकारिक तौर पर कोई खंडन क्यों नहीं किया? लोकसभा जैसे उच्च सदन में जब सवाल पूछा गया, तब भी उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए बात को घुमा दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि ऑपरेशन सिंदूर के पीछे क्या रणनीति थी, किन एजेंसियों ने इसमें हिस्सा लिया और अमेरिका की भूमिका क्या थी – लेकिन प्रधानमंत्री इन सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments