News Written by Priyanka Thakur
हरियाणा कैबिनेट ने हांसी को 23वां जिला बनाने को दी मंजूरी
चंडीगढ़ — हरियाणा कैबिनेट ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए हांसी को नया जिला बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस फैसले के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला बन गया है। यह निर्णय प्रशासनिक मजबूती, बेहतर शासन और नागरिकों को सुविधाओं की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
राज्य पुनर्गठन समिति, जिसकी अध्यक्षता विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की, ने 9 दिसंबर 2025 को जिला हांसी के गठन की सिफारिश की थी। इस प्रस्ताव को बाद में मुख्यमंत्री की मंजूरी मिली। नया जिला हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांवों को मिलाकर बनाया जाएगा, जो अभी तक हिसार जिले के अंतर्गत आते थे।
प्रस्तावित जिले में दो उपमंडल—हांसी और नारनौंद—होंगे। इसके अलावा तीन तहसीलें हांसी, नारनौंद और बास, एक उप-तहसील खेड़ी जालब तथा तीन ब्लॉक हांसी-1, हांसी-2 और नारनौंद शामिल किए गए हैं। जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा और अनुमानित जनसंख्या करीब 5.40 लाख रहेगी।
सरकार का मानना है कि नया जिला बनने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी, विभागों के बीच समन्वय बेहतर होगा और स्थानीय लोगों को सरकारी सेवाएं उनके नजदीक उपलब्ध हो सकेंगी। हांसी और नारनौंद क्षेत्र के लिए यह फैसला विकास के नए द्वार खोलेगा और क्षेत्रीय संतुलन को मजबूत करेगा।


