हरियाणा में शुरू हुई 6 नई डिजिटल आबकारी सेवाएं, जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि
News Written by Priyanka Thakur | www.24ghantenews.com
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज आबकारी एवं कराधान विभाग की 6 नई ऑनलाइन सेवाओं और ‘कर हितैषी’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। इस डिजिटल पहल का उद्देश्य शासन-प्रशासन को अधिक पारदर्शी, कुशल और नागरिक-हितैषी बनाना है।
‘कर हितैषी’ ऐप के माध्यम से नागरिक अब जीएसटी चोरी, फर्जी बिलिंग, बिना रजिस्ट्रेशन कारोबार जैसी अनियमितताओं की रिपोर्ट गोपनीय तरीके से कर सकेंगे। फोटो, वीडियो या दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा आम लोगों को कर प्रणाली से सीधे जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इसके साथ ही एथेनॉल, अतिरिक्त अल्कोहल (ENA) और डिनेचर्ड स्प्रिट से संबंधित अनुमतियों को भी पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे उद्योगों को तेज, सरल और समयबद्ध सेवाएं मिल सकेंगी।
विभागीय समीक्षा बैठक में बताया गया कि हरियाणा ने पूरे देश में नेट SGST संग्रह में सबसे अधिक 21% वृद्धि दर्ज की है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6% है। नवंबर 2025 तक राज्य का कुल जीएसटी संग्रह 83,606 करोड़ रुपये पहुंचा, जो पिछले वर्ष से 7% अधिक है।
मुख्यमंत्री ने विभाग को अन्य सेवाओं को भी शीघ्रता से डिजिटल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीक आधारित कर एवं आबकारी प्रशासन राज्य की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


