चंडीगढ़, 6 दिसंबर 2025: रिलायंस जियो ने हरियाणा में अपनी डिजिटल सेवाओं का विस्तार करते हुए जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर के माध्यम से 5.14 लाख परिसरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी से जोड़ दिया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट बताती है कि जियो ने फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस और वायरलाइन सेवाओं के क्षेत्र में अपनी नंबर 1 पोजीशन को और मज़बूत किया है।
TRAI के आंकड़ों के मुताबिक, जियो के पास हरियाणा में 2.11 लाख से अधिक 5G Fixed Wireless Access (FWA) ग्राहक हैं, जबकि निकटतम प्रतिस्पर्धी केवल 68,274 ग्राहकों के साथ काफी पीछे है। इसके अलावा, 3.03 लाख परिसरों को जियो फाइबर और UBR आधारित जियो एयर फाइबर से जोड़ा गया है, जो उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय इंटरनेट और होम एंटरटेनमेंट अनुभव प्रदान कर रही हैं।
हरियाणा में मोबाइल वायरलेस सेगमेंट में भी जियो 83.54 लाख ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है। कंपनी की तेज़ वृद्धि का कारण उपभोक्ताओं का भरोसा और ट्रू 5G एवं ऑल-आईपी 4G नेटवर्क की तकनीकी क्षमता है।
जियो पूरे राज्य के 22 ज़िलों में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जियो एयर फाइबर का बढ़ता उपयोग यह दर्शाता है कि हाई-स्पीड इंटरनेट अब गांवों में भी नई डिजिटल क्रांति ला रहा है। पारंपरिक फाइबर बिछाने की चुनौतियों वाले इलाकों में यह सेवा एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है।
— News Written by: Priyanka Thakur


