News Written by Priyanka Thakur
ऑपरेशन हॉट-स्पॉट डोमिनेशन के दूसरे चरण में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉट-स्पॉट डोमिनेशन के दूसरे चरण में अपराधियों पर बड़ा शिकंजा कसा गया है। बुधवार को प्रदेशभर में 760 चिह्नित हॉट-स्पॉट्स पर एक साथ दबिश दी गई। इस व्यापक अभियान के दौरान पुलिस ने 42 नए आपराधिक मामले दर्ज किए, जिनमें छह मामले अवैध हथियारों से जुड़े हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 36 लंबे समय से फरार आरोपी शामिल थे।
ऑपरेशन के तहत गुरुग्राम पुलिस ने 49.50 लाख रुपये नकद बरामद किए, जबकि पूरे प्रदेश में कुल 49.65 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। पलवल पुलिस ने आरोपियों के पास से वेव ब्लॉकर (जैमर), जीपीएस डिटेक्टर और पेपर स्प्रे जैसे उपकरण बरामद किए, जो संगठित अपराध और बड़ी वारदातों की तैयारी की ओर संकेत करते हैं। इसके अलावा लूटी गई कारें, मैगजीन, चाकू, मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए गए।
नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 4.6 किलोग्राम गांजा, 19.85 ग्राम हेरोइन और 120 ग्राम स्मैक बरामद की। अकेले फरीदाबाद जिले से 4.4 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। साथ ही अवैध शराब, देसी कट्टे, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
अपराध नियंत्रण को और सख्त करते हुए सात लुकआउट सर्कुलर जारी किए गए और तीन अपराधियों के पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की गई। साइबर अपराध के मामलों में हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर 88.27 लाख रुपये फ्रीज किए गए। पुलिस का यह अभियान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


