हरियाणा में वीर बाल दिवस पर निबंध प्रतियोगिता की शुरुआत, साहिबजादों के बलिदान से बच्चों को मिली प्रेरणा
News Written by Priyanka Thakur | www.24ghantenews.com
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता की वर्चुअल शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य साहिबजादों—बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस, शौर्य और बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में प्रदेशभर के स्कूलों से हजारों विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े और मुख्यमंत्री ने उनसे संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबजादों के जीवन से विद्यार्थी सिद्धांत, साहस, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम जैसे गुण सीख सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता चार भाषाओं—हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी और संस्कृत में आयोजित की जा रही है, जिसमें बच्चों को अपनी लेखन प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों ने छोटी उम्र में ही अदम्य साहस और सत्यनिष्ठा का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 26 दिसंबर का वीर बाल दिवस पूरे देश को इन वीरों के बलिदान की याद दिलाता है।
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों में संस्कार, दृढ़ता और चरित्र का निर्माण करें ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके। प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए राज्य स्तर पर 21,000, 11,000 और 5,100 रुपये तथा जिला स्तर पर 3,100 रुपये पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
सैनी ने विद्यार्थियों और समाज से आह्वान किया कि साहिबजादों की शहादत को जीवन मूल्यों के रूप में अपनाकर देशहित में योगदान दें।


