Thursday, March 20, 2025
Homeक्राइमHimani Murder Case: दोस्ती, संबंध और ब्लैकमेलिंग; हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार सचिन...

Himani Murder Case: दोस्ती, संबंध और ब्लैकमेलिंग; हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार सचिन के चौंकाने वाले खुलासे

सार

शुरुआती जानकारी मिली है कि बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी सचिन को  ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी सचिन ने हिमानी की हत्या की।

 

Himani Narwal Murder
Himani Narwal Murder

 

दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस और  हरियाणा की सांपला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बहादुरगढ़ के सचिन (30) नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है। फिलहाल सांपला पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। सांपला पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में यह पहली गिरफ्तारी है। हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है।

हरियाणा पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि हिमानी और सचिन एक दूसरे को करीबन एक साल से जानते थे। सचिन हिमानी से मिलने उसके घर भी जाता था और वहां रुकता था। पुलिस हत्या के कारणों को जानने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है।
इसी सूटकेस में मिला हिमानी का शव
इसी सूटकेस में मिला हिमानी का शव
सचिन ने कांग्रेस नेता की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी। हरियाणा की रोहतक के संपला कस्बे के बस स्टैंड पर एक बैग में एक मार्च को सुबह कांग्रेस नेता की बॉडी मिली थी।
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी तो  पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बैग को खोला तो इसमें सूटकेस था। आरोपी बैग को बस में लेकर बस स्टैंड तक गया था।
हिमांशी के घर जांच करने पहुंची पुलिस
हिमांशी के घर जांच करने पहुंची पुलिस

शुरुआती जानकारी मिली है कि बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। इसके बाद हिमानी ने सचिन को घर बुलाया। दोनों के बीच संबंध बने। हिमानी ने संबंधों की वीडियो बना ली।

हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
इस वीडियो के जरिए हिमानी द्वारा सचिन को ब्लैकमेल करने की बात सामने आ रही है। हिमानी को कई लाख रुपये देने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आरोपी यह भी बताया कि दो मार्च को निकाय चुनाव होने थे, उससे पहले हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया था।
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
हिमानी सचिन से रुपयों की बार-बार मांग कर रही थी, सचिन ने उसे काफी समझाया, लेकिन हिमानी नहीं मनी। इस पर उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया।
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
हिमानी नरवाल का सूटकेस में मिला शव
फिर दोबारा हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया। सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड तक लेकर गया। सचिन शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments