Wednesday, October 22, 2025
Homeहरियाणासांसद कुमारी सैलजा के प्रयासों से एक अक्तूबर से शुरू होगा हिसार-डबवाली...

सांसद कुमारी सैलजा के प्रयासों से एक अक्तूबर से शुरू होगा हिसार-डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग का नवीनीकरण

सांसद कुमारी सैलजा के प्रयासों से एक अक्तूबर से शुरू होगा हिसार-डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग का नवीनीकरण

सिरसा में दक्षिण बाइपास के जल्द निर्माण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से किया अनुरोध
चंडीगढ़, 10 सितंबर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा निरंतर प्रयासों का बड़ा नतीजा सामने आया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि हिसार से डबवाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-9) के नवीनीकरण का कार्य एक अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया है कि जालंधर-तारानगर नेशनल हाइवे 703 को जोड़ने वाले सिरसा दक्षिण बाईपास का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि नगर को यातायात से मुक्ति मिल सके और वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि उन्हें मंत्रालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हिसार-डबवाली नेशनल हाइवे के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है और ठेकेदार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह काम परफॉर्मेंस बेस्ड मेंटेनेंस कॉंट्रेक्ट (पीबीएमसी) के तहत होगा। साथ ही, डिंग, साहुवाला प्रथम, ओढ़ा, चोरमार और सत्ताखेड़ा गांवों में ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को सडक़ पार करने में सुविधा होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि हिसार-डबवाली मार्ग पर लाइटों को दुरुस्त कर दिया गया है तथा संकेतक बोर्ड लगा दिए गए हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। अभी भी कुछ कार्य किए जाने बाकी हैं। विशेष रूप से सिरसा में फतेहाबाद एंट्री पॉइंट को सुधारने और वहां ऊंचे स्थान पर नई लाइट लगाने की आवश्यकता है। इन मुद्दों को जल्द ही मंत्रालय के समक्ष रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, सांसद कुमारी सैलजा द्वारा उठाई गई सिरसा के दक्षिणी बाईपास की मांग पर भी मंत्रालय ने सकारात्मक रुख अपनाया है और जालंधर-तारानगर रोड के दक्षिणी हिस्से में बाईपास की डीपीआर तैयार करने का आश्वासन दिया है। कुमारी सैलजा ने आग्रह किया है कि इस बाईपास का निर्माण शीघ्र किया जाए ताकि सिरसा शहर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम हो और शहर की जनता को राहत मिल सके।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जालंधर-तारानगर नेशनल हाईवे 703 से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोग सीधे जुड़ते हैं, सिरसा में दक्षिण बाईपास सिकंदरपुर से सीधा भादरा रोड से जुड़ेगा, इससे पंजाब और राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों को सिरसा नगर के बीच से होकर आना जाना नहीं पड़ेगा साथ ही सिरसा नगर को यातायात जाम से मुक्ति भी मिल जाएगी। नेशनल हाईवे 703 जालंधर से मोगा, बरनाला, सरदूलगढ़,सिरसा, नोहर, तारानगर और चुरू को जोडेगा। सांसद ने कहा है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से सिरसा दक्षिण बाईपास निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने को लेकर पत्र लिखा जाएगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments