Friday, November 21, 2025
Homeपंजाबश्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन श्रीनगर से रवाना — CM भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और CM उमर अब्दुल्ला ने दी संगत

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 19 नवंबर:Priyanka Thakur
ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाही साहिब से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन आज भाव-भक्ति के माहौल में रवाना हुआ। इस पवित्र नगर कीर्तन को रवाना करने के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संगत के साथ शिरकत की।

नगर कीर्तन, पंज प्यारों की अगुवाई में और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया में, विभिन्न शहरों—जम्मू, पठानकोट, दसूहा, होशियारपुर, माहिलपुर, गढ़शंकर—से होता हुआ 22 नवंबर को पवित्र श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।

नगर कीर्तन के साथ संगत की सुविधा हेतु एम्बुलेंस, डिजिटल म्यूजियम, लंगर सेवा और आवश्यक व्यवस्था काफिले में शामिल है।


🔹 मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने की अरदास

रवानगी से पहले दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक सरबत के भले की अरदास की।
उन्होंने कहा कि:

  • “गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाना हम सभी के लिए ऐतिहासिक और सौभाग्य का अवसर है।”

  • “अकाल पुरख ने इस महान सेवा के लिए पंजाब सरकार पर विशेष कृपा की है।”

भगवंत मान और केजरीवाल ने गुरु जी के शांति, मानवता, प्रेम और भाईचारे के संदेश को आज भी पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक बताया।


🔹 गुरु जी की विचारधारा आज भी एकता की ताकत

दोनों नेताओं ने कहा कि गुरु साहिब जी की विचारधारा ने देश को सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोया है।
उन्होंने कहा कि गुरु जी ने धार्मिक स्वतंत्रता, मानवीय अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान किया, जो पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है।


🔹 जम्मू-कश्मीर के सिख भाईचारे की सराहना

मुख्यमंत्री मान और अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर की संगत के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा:

“जम्मू-कश्मीर का सिख भाईचारा इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का विशेष धन्यवाद किया।


🔹 शहीदी दिवस के लिए राज्यभर में भव्य कार्यक्रम

नेताओं ने बताया कि:

  • 25 अक्टूबर को दिल्ली से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई

  • पंजाब के प्रत्येक जिले में 1–18 नवंबर तक लाइट एंड साउंड शो आयोजित

  • कई ऐतिहासिक स्थानों पर कीर्तन दरबार

  • 20 नवंबर को तलवंडी साबो, फरीदकोट और गुरदासपुर से भी नगर कीर्तन रवाना होंगे

  • 22 नवंबर को सभी नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब में संगम करेंगे

  • 23–25 नवंबर तक बड़े स्तर पर समागम, ड्रोन शो और इंटर-फेथ कॉन्फ्रेंस

  • हज़ारों श्रद्धालुओं के लिए “चक्क नानकी” के नाम से टेंट सिटी तैयार की जा रही है

  • 25 नवंबर को राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियान भी होंगे


🔹 उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर संत बाबा सेवा सिंह रामपुर खेड़ा, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह सहित कई संत-समाज के लोग उपस्थित थे।
पंजाब के कई कैबिनेट मंत्री, सांसद एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments