Tuesday, October 21, 2025
Homeपंजाब8 करोड़ की पुलियों के बनने से चंगर इलाके की 70 साल...

8 करोड़ की पुलियों के बनने से चंगर इलाके की 70 साल पुरानी समस्या होगी हल – हरजोत बैंस

चंडीगढ़/कीरतपुर साहिब, 18 सितंबर –Priyanka Thakur
पंजाब के शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि चंगर इलाके की 70 साल पुरानी समस्या अब जल्द ही खत्म हो जाएगी। 8 करोड़ रुपये की लागत से पुलियों के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है और काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।

मंत्री हरजोत बैंस ने आज तड़क्सार, हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण गांवों की सड़कें टूट चुकी हैं, जिससे बच्चों का स्कूल जाना कठिन हो गया है और मरीजों को अस्पताल पहुँचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दबूर और दबूर अपर में नए पुल

उन्होंने जानकारी दी कि दबूर में 1.01 करोड़ रुपये और दबूर अपर में 70 लाख रुपये की लागत से पुल बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन दोनों परियोजनाओं का टेंडर अगले हफ्ते लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुल बनने के बाद गांवों की आवाजाही की 70 साल पुरानी समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।

बरसात से भारी नुकसान

मंत्री ने बताया कि तड़क्सार में हुई भारी बरसात के कारण मांगेवाल, दबूर और लोहड़ खड्ड में पानी के अधिक बहाव से फसलों और पशुधन को गंभीर नुकसान पहुँचा है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में हर बार भारी बरसात के दौरान खड्डों में पानी भर जाता है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

विशेष गिरदावरी और मुआवज़ा

हरजोत बैंस ने कहा कि प्रभावित इलाकों में विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी और जल्द मुआवज़ा दिया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि नष्ट हुई फसलों का मुआवज़ा प्रति एकड़ 20 हजार रुपये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है।

स्थानीय सहयोग से त्वरित राहत

उन्होंने आगे बताया कि मकानों और पशुधन के नुकसान का भी जायज़ा लिया जा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुआवज़े से इतर तुरंत राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय दोस्तों, स्वयंसेवकों, समूहों और संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय लोग मिलकर प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।

आभार व्यक्त

इस अवसर पर तरलोचन सिंह लोची (ब्लॉक प्रधान), ट्रक यूनियन के प्रधान, डॉक्टर जरनैल सिंह (आप नेता), वरिंदर सिंह (यूथ आप नेता), बिंदु मझेड़, वीर चंद, गुरिंदर सिंह, रजिंदर सिंह, जुंझार सिंह दबूर, जरनैल सिंह दबूर और पतवंत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया कि वे हमेशा प्राकृतिक आपदा के समय इलाके के साथ खड़े रहते हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments