चंडीगढ़, 5 अक्टूबर, 2025:Priyanka Thakur
देश की सबसे पुरानी पंजीकृत गतका संस्था नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन.जी.ए.आई.), जो विश्व गतका फेडरेशन और एशियन गतका फेडरेशन से संबद्ध है, द्वारा 13वीं राष्ट्रीय गतका (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर, 2025 तक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा।
यह आयोजन न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की गतका टीमें गतका-सोटी और फरी-सोटी में व्यक्तिगत एवं टीम श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार विजेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि इन वार्षिक प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सिखों की पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘गतका’ को संरक्षित करना, प्रचारित करना और इसे एक पेशेवर खेल के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह मंच उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का राष्ट्रीय अवसर प्रदान करता है।
ग्रेवाल ने बताया कि यह चैंपियनशिप विश्व गतका फेडरेशन के ‘विज़न डॉक्यूमेंट-2030’ का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य गतका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल बनाना है। उन्होंने कहा कि संगठन बेहतर तकनीकी मानकों को लागू कर, लैंगिक समानता को बढ़ावा देकर और आईटी-आधारित टूर्नामेंट प्रबंधन प्रणालियों को अपनाकर इस खेल को ओलंपिक स्तर तक ले जाने का प्रयास कर रहा है।
एन.जी.ए.आई. के कार्यकारी अध्यक्ष सुखचैन सिंह कलसानी, महासचिव हरजिंदर कुमार और वलजीत सिंह सैनी ने कहा कि संस्था युवाओं को अपनी विरासत से जुड़ने के लिए सुरक्षित और प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध करा रही है।
चैंपियनशिप का उद्घाटन 10 अक्टूबर को किया जाएगा, जबकि 12 अक्टूबर को समापन समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
एन.जी.ए.आई. ने खेल प्रेमियों और आम जनता से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर पारंपरिक सिख युद्धकला गतका के योद्धाओं का उत्साहवर्धन करें।