Wednesday, November 12, 2025
Homeपंजाबआम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती — विश्व सूफी संत समाज ने...

आम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती — विश्व सूफी संत समाज ने हरमीत संधू के समर्थन का किया ऐलान

तरनतारन, 8 नवंबर 2025, Saurabh Manchanda 

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को आज बड़ी मजबूती मिली, जब विश्व सूफी संत समाज पंजाब ने पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद की मौजूदगी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्व सूफी संत समाज के अध्यक्ष बाबा दीपक शाह जी ने कहा कि सूफी समाज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार से संतुष्ट है, क्योंकि उन्होंने सूफी संत समाज को सम्मान और पहचान दी है। उन्होंने कहा,

“हम पूरी संगत से अपील करते हैं कि वे हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से जिताएं ताकि पंजाब में ईमानदार राजनीति और विकास की राह मजबूत हो।”

मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि संत महापुरुषों का आशीर्वाद मिलना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे हरमीत सिंह संधू की जीत लगभग तय हो गई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता जगरूप सिंह सेखवां, सूफी संत समाज के यूथ विंग अध्यक्ष बाबा परमिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष बाबा करन शाह, बाबा कुलदीप सिंह, और मुख्य सलाहकार गुरलाल रूहानी सहित बड़ी संख्या में संत महापुरुष मौजूद रहे।

सूफी समाज के इस समर्थन से तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की स्थिति और अधिक मजबूत हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments