Sunday, January 25, 2026
Homeपंजाबगणतंत्र दिवस के मद्देनज़र हथियार तस्करी मॉड्यूल से जुड़े तीन व्यक्ति अमृतसर...

गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र हथियार तस्करी मॉड्यूल से जुड़े तीन व्यक्ति अमृतसर से काबू; तीन पिस्तौल बरामद

गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने हथियार तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन विदेशी पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत गणतंत्र दिवस समारोहों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में सीआई अमृतसर को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति विदेशी हैंडलरों के निर्देशों पर इलाके में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनी निवासी बागवानपुर, अमृतसर; सहजपाल सिंह निवासी गांव विचोआ; और दिलजनप्रीत सिंह निवासी गांव शहजादा, अमृतसर के रूप में हुई है। बरामद हथियारों में दो 9 एमएम पिस्तौल और एक .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा हथियारों की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

डीजीपी ने बताया कि आरोपी मनी वर्ष 2025 में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेशी गैंगस्टरों के संपर्क में थे और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क की पूरी सप्लाई चेन और सीमा पार कनेक्शनों की जांच की जा रही है। इस मामले में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में आर्म्स एक्ट और बीएनएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments