चंडीगढ़, 7 अक्तूबर 2025:Priyanka Thakur
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आ रहे हैं। केजरीवाल बुधवार को पंजाब पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर और बठिंडा के दौरे पर रहेंगे।
पहले दिन बुधवार को अरविंद केजरीवाल जालंधर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर 5000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पंजाब में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कार्यों की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में आयोजित होने वाले वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भी भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ रहेंगे।
दूसरे दिन, वीरवार को, केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान बठिंडा में 3100 नए खेल मैदानों की नींव रखेंगे। यह प्रोजेक्ट पूरे पंजाब में विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं के निर्माण के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 1184 करोड़ रुपये रखी गई है।
इसके बाद, दोनों नेता चंडीगढ़ में आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे। यह पहल युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से की जा रही है।