चंडीगढ़, 28 जनवरी:
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश महासचिव और मीडिया इंचार्ज बलतेज सिंह पन्नू ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीबी राजिंदर कौर भट्ठल के एक इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पन्नू ने कहा कि भट्ठल के इस खुलासे ने परंपरागत पार्टियों, खासकर कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया है।
बलतेज सिंह पन्नू ने कहा कि बीबी भट्ठल ने अपने इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि जब वे मुख्यमंत्री थीं और चुनाव नजदीक थे, तब पार्टी के कुछ नेताओं और सलाहकारों ने बसों और सार्वजनिक स्थानों पर बम धमाके करवाने जैसी खतरनाक सलाह दी थी, ताकि सत्ता में दोबारा वापसी की जा सके। पन्नू ने इसे बेहद गंभीर और चौंकाने वाला बयान बताया।
आप नेता ने सवाल उठाया कि सत्ता की लालसा में क्या कांग्रेस इतनी गिर सकती है कि आम जनता की जान को भी दांव पर लगाने से न हिचके। उन्होंने कहा कि यह बयान साबित करता है कि कैसे परंपरागत पार्टियां सत्ता के लिए हिंसा और डर का सहारा लेने से भी पीछे नहीं रहीं।
बलतेज सिंह पन्नू ने मांग की कि बीबी राजिंदर कौर भट्ठल को तुरंत स्पष्ट करना चाहिए कि वे कौन से कांग्रेसी नेता और सलाहकार थे जिन्होंने ऐसी घिनौनी और अमानवीय सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि अगर यह बयान सच है, तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को बेनकाब किया जाना चाहिए।
पन्नू ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में ईमानदार और पारदर्शी राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस और अन्य परंपरागत दलों का इतिहास सत्ता के लिए जनता के साथ विश्वासघात करने का रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग अब सच्चाई समझ चुके हैं और ऐसी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे


